डीएम सूर्य पाल गंगवार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय चुनाव का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान पहली अप्रैल तक चलेगा।
लखनऊ। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय चुनाव का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान पहली अप्रैल तक चलेगा। 17 मार्च तक मतदाता सूची से नाम बढ़ाने, हटाने व संशोधन जैसे कार्य किए जाने हैं। केंद्रों पर बीएलओ व पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगादी गई है, जो वहां मौजूद रहेंगे।
शुक्रवार को अपने कार्यालय में डीएम सूर्य पाल गंगवार ने नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक की। इस अभियान के पहले दिन ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया। निर्वाचन संबंधित अधिकारियों को बताया कि यह अभियान पहलीअप्रैल तक चलेगा। बीएलओ व पर्यवेक्षक 17 मार्च तक मतदाता केंद्रों पर मौजूद रहेंगे ,जो नगर निगम व नगर पंचायत से संबंधित मतदाता सूची में नये मतदाता बनाने के साथ नाम हटाने व संशोधन जैसे कार्य करेंगे।
इसके लिए संबंधित कार्यालयों में फार्म उपलब्ध कराये गए हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग या फिर जनपद की वेबसाइट पर फार्म की सुविधा उपलब्ध है। जिस पर 11 से 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
18 से 22 मार्च तक होगा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण
11 से 17 मार्च तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण किया जाएगा। इस बीच दावे व आपत्तियां व ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। 18 से 22 मार्च तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद 23 से 31 मार्च तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपी तैयारी होगी । जबकिपहली अप्रैल को नामावलियों का प्रकाशन किया जाएगा।
एक नजर में मतदाता
कुल मतदाता : 30,85,559
पुरुष मतदाता : 16,38,481
महिला मतदाता : 14,47,078