खिलाडियों ने मुख्य अतिथि का माल्यर्पापन कर भव्य स्वागत किया। श्री सिंह ने फुटबाल खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें जित के लिए प्रोत्साहित किया।
#Short News : चन्दौली। ग्राम सभा लौंदा में भाजयुमो नेता अनुज प्रताप सिंह ने फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। खिलाडियों ने मुख्य अतिथि का माल्यर्पापन कर भव्य स्वागत किया। श्री सिंह ने फुटबाल खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें जित के लिए प्रोत्साहित किया।
#Short News : पटना ( बिहार) । सीबीआई के एक दर्जनअधिकारी राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे कर रहे हैं। जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ जारी है। आरजेडी ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए। RJD ने कहा लालू की सक्रियता से केंद्र सरकार घबराई गयी। विपक्षी एकजुटता से केंद्र सरकार परेशान है। इसी मामले में 15 मार्च को लालू यादव की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू कोर्ट में पेशी होगी।