Breaking News : अमिताभ बच्चन फिल्म शूटिंग करते जख्मी, पसली में आई चोट, हैदराबाद से वापस लौटे मुंबई

Breaking News : अमिताभ बच्चन फिल्म शूटिंग करते जख्मी, पसली में आई चोट, हैदराबाद से वापस लौटे मुंबई

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग करते एक बड़े हादसे का शिकार हो गए और इस दौरान उन्हें पसली में चोट आई है। खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी हैं।

Breaking News अमिताभ बच्चन फिल्म शूटिंग करते जख्मी, पसली में आई चोट, हैदराबाद से वापस लौटे मुंबई
अमिताभ बच्चन फिल्म शूटिंग करते जख्मी, पसली में आई चोट

👉प्रभास की फिल्म ' प्रोजेक्ट ए ' की शूटिंग के दौरान  एक एक्शन मारपीट की सीन के समय उनकी पसलियों में आई चोट 


हैदराबाद। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग करते एक बड़े हादसे का शिकार हो गए और इस दौरान उन्हें पसली में चोट आई है। खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी हैं। 

बताया  कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हुए हैं।अपनी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट ए ' में  एक एक्शन सीन की शूटिंग में वे घायल हुए हैं और फिलहाल वे मुम्बई पहुंच अपने घर में आराम-फरमा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन के हैदरबाद में शूटिंग के दौरान घायल होने की खबर आने के बाद उनके फैंस  परेशान हो गए। उन्होंने सोमवार को अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी से अवगत कराया। बताया कि अभी मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन प्रभास की फिल्म ' प्रोजेक्ट ए ' की शूटिंग के दौरान  एक एक्शन मारपीट की सीन के समय उनकी पसलियों में चोट आई है। पहले हैदराबाद में चेकअप हुआ, फिर उन्हें मुंबई भेजा गया।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'रिब केज में मांसपेशी फट गई है। फिलहाल शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द की वजह से हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। कुछ दवाएं दी गई हैं। स्वस्थ होने में अभी कुछ हफ्ते लग सकते हैं ।

​​​​​​बिग बी अमिताभ बच्चन ने लिखा कि , जब तक मैं पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद रहेगा। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। बहुत जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा चलूंगा। हां, यह आराम चलता रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल लग रहा है, पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से भी नहीं मिल पाऊंगा, तो वो यहां न आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक - ठाक है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.

.