डीएम ने कमालपुर में जल निगम पम्प हॉउस में नयी मोटर स्टार्टर लगाने का निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम को दिया और पुरानी मोटर यथावत आपात काल हेतु प्रयोग करने को कहा।
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। कस्बा कमालपुर की जनता विगत कई दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रही थी । कस्बा के व्यापारी पेयजल की समस्या को लेकर गुरूवार को बाजार में चक्रमण करते हुए प्रदर्शनकर रोड पर बैठ कर धरना देने लगे ।
व्यापारियों का आक्रोश देखकर तत्काल आनन, फानन मे सातवें दिन गुरूवार को रात्रि मे 09 बजे जमुर्खा पम्प जो 06 माह से बंद पड़ा था, उसे चलाकर जल आपूर्ति की गयी ।शुक्रवार को अधिशाषी अभियंता जमुर्खा मोटर को निकाल कर कमालपुर में लगाकर चलाना चाहते थे । कमालपुर मे जली मोटर रिजेक्ट कर रहे थे ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने इन सब कार्यों का विरोध कर जिलाधिकारी निखिल टी -फुंडे से मिलकर सारी समस्याओं से अवगत कराये । पहले से जिलाधिकारी कार्यालय मे उपस्थित अधिशासी अधियंता अमन यादव को तत्काल कमालपुर की जली मोटर के स्थान पर नयी मोटर लगवाने का आदेश करते हुए कहें मेरे पास बहुत धन है ,मैं पैसा दूंगा ।
सोमवार तक कमालपुर मे जली मोटर रिपेरिंग नहीं बल्कि सब काम नया होना चाहिए । बार-बार जलने की समस्या बंद करें । डीएम के काम करने का तरीका सुनकर मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल लक्ष्मीकांत अग्रहरी,कमालपुर व्यापार मंडल अक्ष्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रहरी, मंत्री दिलिप त्रिशुलिया ,प्रांतीय सदस्य राजीव कुमार अग्रहरी, जिला संगठन मंत्री मुहम्मद इमरान हर्ष से तालियां बजाने लगेऔर जिलाधिकारी की प्रशंसा करने लगे |