शासन ने किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ब्लाक के किसान कल्याण केंद्रों पर दो दिवसीय विशेष स्टाल लगाया गया।
अयोध्या। शासन ने किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ब्लाक के किसान कल्याण केंद्रों पर दो दिवसीय विशेष स्टाल लगाया गया। यहां आवेदक पहुचें लेकिन ऑनलाइन आवेदन में समस्याएं आने लगी। जिससे किसानों को इसका लाभ दोपहर बाद तक भी मिलना शुरू नहीं हो पाया।
राजकीय कृषि बीज गोदाम मवई पर पहुंचे किसान राम केवल ने बताया कि उन्हें लपेटा पाइप लेना है लेकिन आवेदन की ओटीपी ही नहीं आ रही है। मो अरशद फातमी जो 38 किलोमीटर दूर स्थित सैदपुर से ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। इन्हें भी फजीहत झेलनी पड़ी, जिससे अनुदानित यंत्र नहीं मिल सका।
जबकि वीरेंद्र कुमार जो जुनेदपुर से आए स्प्रे मशीन अनुदान पर लेने पहुंचे लेकिन मोबाइल पर मैसेज न आने के कारण ऑनलाइन नहीं हो पाया। इसी प्रकार दर्जनों किसानों की भीड़ कृषि कल्याण केंद्र पर सुबह से जुटी लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ओटीपी नहीं आ पा रहा है।
राजकीय कृषि बीज गोदाम मवई के प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक सिर्फ एक किसान का टोकन जनरेट हो पाया है। उन्होंने बताया ऑनलाइन सिस्टम है, जिन किसानों का टोकन जनरेट हो रहा, उन्हें लाभ दिलाया जा रहा।
राजकीय कृषि बीज गोदाम मवई पर पहुंचे किसान राम केवल ने बताया कि उन्हें लपेटा पाइप लेना है लेकिन आवेदन की ओटीपी ही नहीं आ रही है। मो अरशद फातमी जो 38 किलोमीटर दूर स्थित सैदपुर से ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। इन्हें भी फजीहत झेलनी पड़ी, जिससे अनुदानित यंत्र नहीं मिल सका।
जबकि वीरेंद्र कुमार जो जुनेदपुर से आए स्प्रे मशीन अनुदान पर लेने पहुंचे लेकिन मोबाइल पर मैसेज न आने के कारण ऑनलाइन नहीं हो पाया। इसी प्रकार दर्जनों किसानों की भीड़ कृषि कल्याण केंद्र पर सुबह से जुटी लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ओटीपी नहीं आ पा रहा है।
राजकीय कृषि बीज गोदाम मवई के प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक सिर्फ एक किसान का टोकन जनरेट हो पाया है। उन्होंने बताया ऑनलाइन सिस्टम है, जिन किसानों का टोकन जनरेट हो रहा, उन्हें लाभ दिलाया जा रहा।