कंदवा थाने में गुरूवार को आगामी होली एवं शबेबारात पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई ।अमन चैन से होली एवं शबेबारात का पर्व मनाए जाने की अपील की गयी |
![]() |
फोटो - कंदवा थाने पर ग्रामीणों संग शांति समिति की बैठक करते प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह |
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली। कंदवा थाने में गुरूवार को आगामी होली एवं शबेबारात पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई । जिसमें अमन चैन से होली एवं शबेबारात का पर्व मनाए जाने की अपील की गयी | तथा कोई दिक्कतें आने पर पुलिस को अवगत कराने को कहा गया । ताकि समय रहते उस समस्या का निदान किया जा सकें ।
थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहां किसी भी जाति, धर्म ,समुदाय का पर्व हो सभी को मिल जुल कर मनाना चाहिए ।मिल जुल के मनाने का लुप्त ही कुछ और रहता है ।चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, किसी समुदाय का पर्व हों सच्ची इंसानियत एवं भाईचारे का संदेश हैं ।
इसे हर्ष उल्लास के साथ मनाए ।लेकिन भाईचारा अमन चैन सौहाद्र बरकरार रखें ।कोई अराजकता तत्वों के खलल डालने की आशंका हो ,या डालें तो पुलिस कोतुरंत सूचित करें।पुलिस हर समय तैयार रहेगी । कंदवा थाना क्षेत्र के सभी गांवों का भी ध्यान रखनें को कहा गया ।
इस मौके पर रामपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय,फूलबदन यादव,राम भवन यादव,अनन्त कुमार भार्गव,अमित सिंह,मुन्ना राम,अंजनी सिंह,धनंजय उपाध्याय,रबिन्द्र त्रिपाठी, इमितियाज खान,जहादार,सैयदतरताज,हामिद साह,जयशंकर सिंह, बहादुर मौर्या,रामजतन, जाबिर अंसारी,चंन्दू राम, आदि ग्राम प्रधान, समाज सेवी ,प्रबुद्ध जन ,पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।