अतीक अहमद को एनकाउंटर का खौफ, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

अतीक अहमद को एनकाउंटर का खौफ, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

अतीक अहमद ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके अहमदाबाद जेल से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रांसफर किये जाने का विरोध किया है।

अतीक अहमद , File Photo

Purvanchal News Print : अतीक अहमद ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ी याचिका दायर कर अहमदाबाद जेल से यूपी के लिए ट्रांसफर किये जाने का विरोध किया है। अतीक अहमद ने अपनी इस याचिका में फर्जी एनकाउंटर की करने की आशंका जताई है। उसने बताया कि सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में यूपी लाने की बात कही जा रही है।

बता दें कि राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह की हत्या के बाद अतीक के वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में इसे मसले पर याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने अहमदाबाद जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया। उन्होंने इस दौरान अतीक अहमद के इनकाउंटर किये जाने की भी आशंका जताई है।
(Video Prayagraj -अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुल्डोजर)

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल सहित दो गनर को दहाड़े गोली मार दी गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुयी है। प्रयागराज धूमनगंज इलाके में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 10 से अधिक हमलावरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। अतीक अहमद के 2 बेटों एहजम और आबान सहित अतीक के आधा दर्जन से ज्यादा करीबी पुलिस के गिरफ्त में हैं। क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

अभी बीते शुक्रवार देर शाम प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस गोलीकांड में उमेश पाल समेत उनके एक गनर की भी मौत हुयी। प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। एसटीएफ पूर्वांचल के कुख्यात शूटरों की लोकेशन तलाश रही है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी में पुलिस की लगतार छापेमारी हो रही है। गंभीर मामले के मद्देनज़र एसटीएफ भी लगा दीदरअसल  गई है।

दरअसल , बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े गवाह के ऊपर फायरिंग ताबड़तोड़ फायरिंग औरदेशी बमों से किये गए जानलेवा हमले में उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो गनर गंभीर रूप से घायल हुए थे। इलाज के दौरान उमेश पाल और उनकी एक गनर की मौत हो गई। दूसरे सुरक्षाकर्मी का अभी इलाज जारी है और उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। पूरी वारदात को सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.