यूपी में बिजली की दरों में बढ़ोतरी अप्रैल माह के बाद लागू किये जाने की सम्भावना है। जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में लगभग 18 से 23 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित है |
👉विद्युत नियामक आयोग अप्रैल 2023 से शुरू करेगा आम जनता की सुनवाई
लखनऊ। यूपी में बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। ये बढ़ोतरी आगामी अप्रैल माह के बाद लागू किये जाने की सम्भावना है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सूबे की बिजली कम्पनियों की तरफ से वर्ष 2023-24 की दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यकता, बिजली दरों में बढ़ोतरी सम्बन्धी प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अब इस बढ़ोतरी पर आम जनता की आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
इस मामले में पता चला है कि वर्ष 2023-24 के दाखिल प्रस्ताव, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में लगभग 18 से 23 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित है वहींअन्य विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में भी औसत 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि किये जाने का प्रस्ताव है।
बिजली कम्पनियों ने उद्योगों की बिजली दरों में भी 16 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गयी है। खबर हैं कि विद्युत नियामक आयोग की तरफ से बिजली दर पर आम जनता की सुनवाई अप्रैल 2023 से शुरू की जाएगी।