दस दिन से लापता बालक को पुलिस ने परिजनों को किया सुपूर्द

दस दिन से लापता बालक को पुलिस ने परिजनों को किया सुपूर्द

कन्दवा पुलिस ने शनिवार को दस दिन से गायब गुमशुदा बालक गोपी पुत्र मुन्ना बनवासी को उसके परिजनों को बुलाकर सूपुर्द किया। 

दस दिन से लापता बालक को पुलिस ने परिजनों को किया सुपूर्द
दस दिन से लापता बालक को पुलिस ने परिजनों को किया सुपूर्द

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। कन्दवा पुलिस ने शनिवार को दस दिन से गायब गुमशुदा बालक गोपी पुत्र मुन्ना बनवासी को उसके परिजनों को बुलाकर सूपुर्द किया। इस कार्य के लिए थानाध्यक्ष कंदवा शैलेन्द्र प्रताप सिंह की क्षेत्र में सराहना की जा रही है ।

थानाध्यक्ष कन्दवा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोपी पुत्र मुन्ना बनवासी निवासी अदसड़ थाना कन्दवा जनपद चंदौली दस दिन से अपने घर से लापता रहा। जिसकी गुमसुदगी उसके पिता द्वारा 19फरवरी को कंदवा थाने में दर्ज करायी गयी थी, जिसकी खोज के लिये टीम गठित की गयी थी जो शनिवार को तलाशपुर मोड़ से पाया गया।

जिसे कंदवा थाना पर लाकर पुंछ ताछ के बाद बताया पता तो वहां के ग्राम प्रधान के माध्यम से उसके समक्ष परिजनों को सुपूर्द किया।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राम भवन यादव कांस्टेबल शिव कुमार वर्मा आदि  रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.

.