डीएम से मिला गोंड समाज का शिष्ट प्रतिनिधिमंडल

डीएम से मिला गोंड समाज का शिष्ट प्रतिनिधिमंडल

डीएम कार्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ व अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा सभा (उ.प्र.) का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। 

👉आदिवासी समाज को जारी किया जाए अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र  

चन्दौली। स्थानीय डीएम कार्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ व अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा सभा (उ.प्र.)का एक संयुक्त शिष्ट प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति द्वितीय संविधान संशोधन विधेयक 24-12-2022 के क्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदया  के राजपत्र सं.-CG-DL-E24122022-241400 व उ.प्र.सरकार के द्वारा जारी किए गए शासनादेश संख्या-कम्प्यूटर नं.1690967,फाइल नं.26-3099/100/2023/676/26-03/2023 के अनुपालन के संबंध में चन्दौली के समस्त तहसीलों के राजस्व कर्मियों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने संबंधी आदेश जारी कराने हेतु, मुलाकात कर पत्रक देकर निवेदन किया ।

गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तिरुमाल रामजी सिंह गोंड ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग बहुत ही गरीब है,एवं सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं। इसलिए इस समाज के लोगों को जनपद के समस्त तहसीलों में सुगमता पूर्वक अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की कृपा करें । ताकि इस समाज के गरीब बच्चे शिक्षित हो सके।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तिरु.रामजी सिंह गोंड , अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा,(उ.प्र.)के प्रान्तीय उपाध्यक्ष तिरु.बिजय सिंह धुर्वे जी, इंजि.छविले धुर्वे जी, तिरु.कल्लू गोंड जी(सदस्य राष्ट्रीय कमेटी),मनोज गोंड"बबलू गोंड, प्रदीप गोंड एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रताप गोडसे आदि लोग मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.