ओबीसी आयोग के सदस्यों ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी तो उनके जूते उतरवाए गए। जबकि सीएम योगी और उनके कुछ खास लोग इस बैठक में जूते पहने हुए पहुंचे थे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछड़ों के साथ भेदभाव का गंभीर आरोप लगया और योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया कि जब ओबीसी आयोग के सदस्यों ने सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी तो उनके जूते उतरवाए गए। जबकि सीएम योगी और उनके कुछ खास लोग इस बैठक में जूते पहने हुए पहुंचे थे।
अखिलेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि '' जब मुख्यमंत्री खुद व उनके आसपास उनके खास लोग जूता पहन सकते हैं तो पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गये? ऐसी भेदकारी सोच वाले लोग पिछड़ा वर्ग को उनका हक कभी नहीं देंगे। पिछड़े-दलित अब भाजपा के झांसे में नहीं आएंगे। मुख्यमंत्री पढ़ें समाजवाद का मूल होता है बराबरी''।
बता दें कि लखनऊ में सीएम योगी की कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। यूपी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए गठित ओबीसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। 350 पेजों की इस रिपोर्ट पर आज योगी कैबिनेट में चर्चा हुई। जिसके आधार पर ओबीसी आरक्षण में हिस्सेदारी तय होगी।