Breaking News: सकलडीहा में व्यापारी पुत्र लापता, गुमशुदगी की तहरीर, आशंका में डूबे परिजन

Breaking News: सकलडीहा में व्यापारी पुत्र लापता, गुमशुदगी की तहरीर, आशंका में डूबे परिजन

सकलडीहा कस्बा के व्यापारी प्रेम शंकर रस्तोगी ने अपने पुत्र के लापता होने की पुलिस को तहरीर दी है। गायब पुत्र की मोटरसाइकिल आज तारापुरजीवन पुलिस चौकी क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है और मोबाइल फेंका हुआ पाया गया। 

Chandauli Breaking News: सकलडीहा में व्यापारी पुत्र लापता, गुमशुदगी की तहरीर, आशंका में डूबे परिजन


 चंदौली। जनपद में सकलडीहा कोतवाली के कस्बा के व्यापारी प्रेम शंकर रस्तोगी ने अपने पुत्र के लापता होने की पुलिस को तहरीर दी है। गायब पुत्र की मोटरसाइकिल आज तारापुरजीवन पुलिस चौकी क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है और मोबाइल फेंका हुआ पाया गया।

कल देर शाम व्यापारी पुत्र उधारी रकम का तगादा करने के लिए निकला हुआ था, इस घटना के 24 घंटे होने वाले हैं। घटना को लेकर क्षेत्र के लोग आशंकाओं में डूबे हैं। तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

सकलडीहा कस्बा के व्यवसाई प्रेमशंकर रस्तोगी ने सकलडीहा कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि उनका पुत्र सुमित कुमार रस्तोगी 29 मार्च बुधवार की शाम को पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 67 क्यू 8764 लेकर हर रोज की भांति तगादा पर गया, जब देर रात 9:00 बजे तक घर पर वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो घंटी बज रही थी मगर फोन रिसीव नहीं हो पाया। जब पुनः रात 10:30 बजे फोन मिलाया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा।

तब किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर रिश्तेदारों के यहां भी फोन मिलाएं, लेकिन कहीं उसका आता-पता नहीं चला। आज सुबह गांव का एक लड़का सुमित का मोबाइल पाया और लाकर दिया वहीं साथ ही उसकी मोटरसाइकिल पुलिस चौकी ताराजीवनपुर की सूचना पर प्राप्त हुई। इस घटना को लेकर परिजन काफी परेशान हैं। सकलडीहा कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी गयी है।