समग्र ग्रमीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भरछा में सहभागी शिक्षण केंद्र व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बनाये गए स्मार्ट क्लास सह पुस्तकालय एवं साइंस लैब का उदघाटन हुआ।
👉समग्र ग्राम विकास परियोजना अंर्तगत हस्तक्षेपित गांव भरछा में सतेंद्र कुमार सिंह (बीएसए), मनोज कुमार यादव (खण्ड शिक्षा अधिकारी) व अन्य अतिथियों ने की भागीदारी
चन्दौली। समग्र ग्राम विकास परियोजना अंर्तगत हस्तक्षेपित गांव भरछा में सतेंद्र कुमार सिंह (बी एस ए) मनोज कुमार यादव (खण्ड शिक्षा अधिकारी), मेसेगन स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका से आए सहायक प्रोफ़ेसर व समाज कार्य के अध्ययनरत बच्चे, ग्राम प्रधान एवं गांव के अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामई उपस्थिति में समग्र ग्रमीण विकास कार्यक्रम अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भरछा में सहभागी शिक्षण केंद्र व एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बनाये गए स्मार्ट क्लास सह पुस्तकालय एवं साइंस लैब का उदघाटन कराया गया।
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी और मेसेगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने संस्था के कार्यों के प्रशंसा की। इसी क्रम में सभी अतिथियों द्वारा सभी कार्यों का अवलोकन किया गया तत्पश्चात विद्यालय में पढ़ रही छोटी बच्चियों द्वारा स्वागत गीत, नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद मंच का संचालन कर रहे परियोजना जिला समन्वयक रमाकांत द्विवेदी (DC) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक शेषधर तिवारी अन्य अध्यापकगण और संस्था की ओर से कार्यक्रम प्रबंधक फ़राज़ अहमद, सुधांशु मिश्रा, बजरंगी मौर्य, सौरभ राज और अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।