नवागत डीएम निखिल कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। काफी संख्या में शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी रही।
👉जुटी फरियादियों की भीड़, समाधान दिवस में कुल 93 मामले आए , 7 का मौके पर निस्तारण
चकिया, चन्दौली । तहसील सभागार में शनिवार के दिन नवागत डीएम निखिल कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। काफी संख्या में शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी रही |समाधान दिवस में कुल 93 मामले आए , जिनमें 7 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
फरियादी ने अपनी-अपनी समस्याओं को अधिकारियों को बताया, जिसके बाद कई मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया है। कुछ मामलों को संबंधी विभाग के अधिकारियों को भेजा गया। डीएम जिले में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार यहां चकिया तहसील में समाधान दिवस में पहुंचे।
इस अवसर पर डीएम के अलावा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी डीपीआरओ ब्रहमचारी दुबे,एसडीएम चकिया ज्वाला प्रसाद क्षेत्राधिकारी , तहसीलदार वंदना मिश्रा, कोतवाल चकिया मुकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी मेही लाल गोतम, बीडीओ रविंद्र प्रताप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।