नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 : स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का दूसरा प्रशिक्षण

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 : स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का दूसरा प्रशिक्षण

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ। 

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 : स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दूसरा प्रशिक्षण
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन :2023

चंदौली। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। 


प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को नगरीय निकाय निर्वाचन से जुड़े समस्त उत्तरदायित्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। निर्वाचन कार्य प्रारंभ होने से लेकर पोलिंग पार्टी रवानगी, मतदान दिवस, मतदान समाप्ति, बैलेट बॉक्स जमा करने आदि तक की जाने वाली कार्यवाहियों के विषय में बताया गया। 


 इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने उपस्थित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारीगण नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अपने दायित्व से संबंधित समस्त जानकारियों से भलीभांति भिज्ञ हो जाएं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर लें, यदि कहीं कोई शंका हो तो पूछकर समाधान कर ले।कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एवं सौपे गए दायित्वों के विषय में जितनी स्पष्ट जानकारी होगी उतना ही कुशलता से चुनाव संपन्न होगा। 


जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदेय स्थलों की चेक लिस्ट के अनुसार विद्युत, शौचालय, पेयजल, छाया, रास्ता, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं के विषय में रिपोर्ट उपलब्ध करा दे। जिन्होंने अभी तक बूथों का भ्रमण नहीं किया है वे तत्काल भ्रमण कर आज सायं तक प्रत्येक दशा में अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जो भी छोटी-मोटी कमियां हो उन्हें अविलंब ठीक कराया जा सके।


 उन्होंने संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट से एक-एक कर समस्त बूथों के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारीगण पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 

        

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र, समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटगण, मास्टर ट्रेनर एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।