बीडीओ विकास सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा के साथ समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षकों को बच्चों के प्रति समर्पित रूप से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बरहनी विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय तेल्हरा के प्रांगण में नवीन सत्र 2023-24 में नामांकित सभी बच्चों को निःशुल्क कॉपी व स्टेशनरी वस्तुएं बांटी गई।
सर्वप्रथम उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों को विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम भेंट कर कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
खंड विकास अधिकारी एवं अन्य मुख्य अतिथियों के द्वारा नीति आयोग द्वारा विद्यालय को प्रदान किए गए 50 टेबलेट 55 हेडफ़ोन एवं अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण लैब-टैब कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया। साथ में ही दो स्मार्ट क्लास के रूप में व्यवस्थित प्रोजेक्टर युक्त कक्ष का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया।
त्पश्चात सभी मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में नामांकित समस्त बच्चों को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कॉपी, पेंसिल,रबर,कटर,एवं ज्यामिति - बॉक्स निःशुल्क रूप से प्रदान किया गया। खंड विकास अधिकारी के द्वारा इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई एवं समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षकों को बच्चों के प्रति समर्पित रूप से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य इंदल सिंह बाबा जी के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत प्रयास एवं शासन स्तर से सहयोग प्राप्त कराते हुए आने वाले समय में विद्यालय को सुविधाओं से युक्त विद्यालय बनाने का आश्वासन दिया गया।
समाजसेवी धनवंतरी पांडे द्वारा विद्यालय परिवार की सराहना की गई एवं सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। आदर्श शिक्षक बलराम पाठक द्वारा अध्यक्षीय भाषण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अच्युता नन्द त्रिपाठी एवं सभी समर्पित शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि आप सभी के द्वारा जिले में स्थापित यह प्रथम विद्यालय है। जिसमें सभी अत्याधुनिक शिक्षण सामग्री उपलब्ध है, जो अन्य सभी विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास खंड बरहनी के बीडीओ विकास सिंह, जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य इंदल सिंह बाबा, प्रमुख समाजसेवी धनवंतरी पांडे , आदर्श शिक्षक बलराम पाठक, ग्राम विकास अधिकारी रितेश सिंह एवं ग्राम प्रधान दरौली बिंदु यादव एवं एसएमसी अध्यक्ष अमेरिका राम तथा विद्यालय के शिक्षकों में दिनेश सिंह, ज्ञान प्रकाश, अरविंद कुमार, पखंडू सिंह मौर्या मौजूद रहे और कार्यक्रम का संचालन शशि कुमार के द्वारा किया गया।