शनिवार की सुबह 7 बजे लेवा तिराहा पर बबुरी पुलिस द्वारा दबिश देकर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
By-Diwakar Rai /बबुरी, चंदौली | थानाध्यक्ष बबुरीअमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शनिवार की सुबह 7 बजे लेवा तिराहा पर पुलिस बल द्वारा दबिश देकर एक गांजा तस्कर कमलेश खरवार पुत्र लालचंद खरवार ग्राम मलेखर थाना नौगढ़ को गिरफ्तार किया गया |
video -बरामद गांजा के साथ थाना बबुरी पुलिस टीम
जिसके पास से दो प्लास्टिक की बोरियों में 27किलो 800 ग्राम गांजा एक रियलमी की एंड्राएड मोबाईल,600रु नगद बरामद हुआ | उक्त बरामदगी व गिरफ्तारीके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया |
उसने पुलिस को बताया कि यह गांजा बिहार से ला रहा हूँ. इसे मुझे मनोज खरवार पुत्र राजेंद्र खरवार ग्राम खामकला, थाना अघौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार ने देकर बताया था कि ज़ब तुम मिर्जापुर पहुंच जाना तो बताना मैं अपने मोबाईल से बताऊंगा कि तुम्हे यह दोनों बोरी का गांजा कहां किसे देना है |
बरामद गांजा गिरफ्तार तस्कर के संबंध में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिँह
मैं बिहार से मिर्जापुर जा रहा था। अभी लेवा रोड पर उतरकर मिर्जापुर बस का इंतजार कर रहा था कि साहब आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। मैं यह काम अपने जीविकोपार्जन और भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये करता हूँ। इसमें मुझे अच्छा आर्थिक लाभ होता है |
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बबुरी अमित कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश नारायण,उप-निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव,कांसटेबिल राहुल खरवार, कृष्ण कुमार यादव,अनुज कुमार वर्मा शामिल रहे |