सोनाइत गांव में बीती रात कुआं मे गिरने से फूलचंद 45 वर्ष निवासी ग्राम गंगापुर थाना चकरघट्टा की मौत हो गई।
![]() |
फाइल फोटो |
नौगढ। थाना क्षेत्र के सोनाइत गांव में बीती रात कुआं मे गिरने से फूलचंद 45 वर्ष निवासी ग्राम गंगापुर थाना चकरघट्टा की मौत हो गई।
सूचना पर शनिवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
इस बारे में बताया जाता है कि आगामी 15 मई को मृतक के पुत्र भगवानदास की शादी का आयोजन है।
जिसके लिए शुक्रवार को सायंकाल फूलचंद अपने साढू बबुंदर कोल निवासी चुप्पेपुर के यहां शादी का निमंत्रण कार्ड देने के लिए गया हुआ था।जहां पर आवभगत होने के बाद रात्रि में वह समीपवर्ती गांव सोनाइत मे किसी कार्य से चला गया।
वापस आते समय रात्रि करीब 9 बजे बस्ती के किनारे मौजूद कुआं मे गिर पड़ा।
शनिवार को सुबह कुआं मे उतराया हुआ शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को फोन पर सूचना दिया .थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी इन्द्रावती व पुत्र पुत्रियों एवं सगे संबन्धियों का रो रोकर काफी बुरा हाल है।