शुक्रवार को एक अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत अप लाइन थाना धीना अंतर्गत डेढगांवां के पास पोल संख्या 714/ 11 से 13 के बीच सुबह शुक्रवार को एक अज्ञात 40वर्षीय व्यक्ति की महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। इस घटना को लेकर रेलवे स्टेशन अधीक्षक धीना द्वारा जरिए मेमो एक बजे थाना धीना को सूचना प्रेषित किया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची धीना पुलिस सब इंस्पेक्टर दीनानाथ दूबे द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति के जेब से प्राप्त मोबाइल व आधार कार्ड से उसका नाम नीतीश कुमार महतो जिला भागलपुर का रहने वाला है। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिये भागलपुरसे महानंदा ट्रेन में बैठा था, जो डेढ़गांवा गाँव के पासअप लाइन में गिर गया और मौके पर मौत हो गयी।
जिसकी सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिवार को देने के पश्चात आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया गया।