आज शनिवार को देर रात प्रयागराज में धूमनगंज थाने के पास माफिया अतीक और अशरफ पर फायरिंग करके उनकी हत्या कर दी गयी।
लखनऊ। यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आज शनिवार को देर रात प्रयागराज में धूमनगंज थाने के पास माफिया अतीक और अशरफ पर फायरिंग में उनकी हत्या कर दी गयी। प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास दोनोंदोनों को गोलियों से भून डाला गया।अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या कैसे हुई ?
खबर है कि हमलावर अंधाधुंध गोली चलाने के बाद के नारे लगाते हुए तीन युवक सरेंडर कर दिए। इनके गले में आईडी कार्ड लटक रहा था। इससे जाहिर ये मीडिया कर्मी बनकर पहुंचे थे, हालांकि तीनों पकड़े जा चुके हैं।
इस फायरिंग में दोनों की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस कस्टडी में यह कैसे इतना बड़ा कांड हो गया। इन तमाम सवालों से यूपी पुलिस घिर गयी है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.