हाइवे पर शुक्रवार की सुबह 6 बजे बिहार की ओर से आ रही एक कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी |
👉विंध्याचल मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, हाईवे पर अनियंत्रित कार खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी
चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत झांसी गांव के समीप हाइवे पर शुक्रवार की सुबह 6 बजे बिहार की ओर से आ रही एक कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी ।
इस हादसे में कार में सवार पिता- पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक बिहार राज्य के रोहतास जनपद के दावत थाना निवासी दीपक पटेल की शुक्रवार की भोर में अपनी कार से कुछ लोगों के साथ मिर्जापुर जिले के मान विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने हेतु जा रहे थे।
इस दौरान ज्योंही उनकी कार सदर कोतवाली के झांसी गांव के समीप पहुंची हाइवे पर किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिनकी पहचान रोहतास जिले के बघौला थाना अंतर्गत विसंभरपुर गांव निवासी राजकिशोर चौधरी (32) और उनके पुत्र आरूष पटेल (5) साथ ही शिशपुरा थाना के मढ़ैना के रहने वाले शैलेश कुमार (22) के रूप में की गई।
हादसे में घायल चार व्यक्ति ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती
खबर है कि इस हादसे में मृतकों के अलावा श्रद्धा देवी(40) रूचि चौधरी(16) खुशबु कुमारी(19) और राधिका देवी(65) को गंभीर चोटें आईं । चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
ट्रक पुलिस के कब्जे में
तत्काल मौके पर पहुंचे सीओ रामवीर सिंह और कोतवाल राजीव सिंह ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।