Chandauli News : एंटीरोमियो दल बुकलेट देकर बालिकाओं - महिलाओं को कर रही जागरूक

Chandauli News : एंटीरोमियो दल बुकलेट देकर बालिकाओं - महिलाओं को कर रही जागरूक

गुरुवार को बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर हमारी सुरक्षा के मद्देनजर बलुआ पुलिस बुकलेट देकर जागरूक कर आगाह कर रही है।

फोटो नम्बर - बलुआ में छात्राओ को जागरूक करती एंटीरोमियो दल की टीम

 चहनिया / चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के हर विद्यालयों , कस्बा,जीप स्टैंड,सन्दिग्ध जगहों पर गुरुवार को बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर हमारी सुरक्षा के मद्देनजर बलुआ पुलिस बुकलेट देकर जागरूक कर आगाह कर रही है।वही सुरक्षा को लेकर किसी घटना की अनहोनी पर तत्काल फोन करने को अलर्ट किया। 

 बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा को लेकर बलुआ थाने की टीम एसआई अभिनव गुप्ता के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल सुधा यादव व रिंकी  बाजारों व विद्यालय व सन्दिग्ध स्थानों पर बालिकाओं ,महिलाओं से वार्ता कर सुरक्षित रहने के टिप्स लिखे बुकलेट बांटकर अलर्ट कर रही है । उनके सुरक्षा के बारे में जानकारी दे रही है । वही अगर आप से कोई असम्मानजनक तरीके से व्यवहार करता है या घरेलू हिंसा, फोन अथवा इंटरनेट, सार्वजानिक स्थल या कार्य स्थल पर छेड़खानी हिंसा होती है तो आप 1090 को सुचित करें।

 महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, बलुआ थाना सीयुजी नम्बर 9454403180 पर फोन कर सूचित करने के भी टिप्स दिये । इस दौरान एसआई अभिनव गुप्ता ने बताया कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो कि टीम उनको जागरूक कर रही है।

 जहां भी लड़कों का ग्रुप इस तरह से कार्य कर रहा है या फिर कहीं भी सन्दिग्ध दिख रहे है, उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर छोड़ दिया जा रहा है । यदि कोई भी इससे त्रस्त है या ऐसी घटनाये कोई भी देख रहा है तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें । पुलिस उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा एलर्ट रहती है । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.