Accident News : पूर्वांचल के श्रावस्ती में पेड़ से टकराई इनोवा, 6 लोगों की मौत

Accident News : पूर्वांचल के श्रावस्ती में पेड़ से टकराई इनोवा, 6 लोगों की मौत

लुधियाना से यात्रियों को लेकर आ रही इनोवा कार श्रावस्ती में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इनोवा में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

पूर्वांचल के श्रावस्ती में सड़क हादसे में पेड़ से टकराई इनोवा, 6 लोगों की मौत
पूर्वांचल के श्रावस्ती में सड़क हादसे में पेड़ से टकराई इनोवा, 6 लोगों की मौत

👉घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती प्राची सिंह,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

श्रावस्ती / बहराइच । लुधियाना से यात्रियों को लेकर आ रही इनोवा कार श्रावस्ती में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में इनोवा में सवार छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ यात्री घायल बताये गए हैं।
सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया है। फिर इनमें पांच घायलों की हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि पूर्वांचल के श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के सोनराई मोड़ पर इनोवा कार अनियंत्रित होकर किनारे एक पेड़ से जबरदस्त टकरा गई। पेड़ में इनोवा के टकराने से कार में सवार शैलेंद्र कुमार (30), मुकेश कुमार (28),अमित गुप्ता उर्फ वीरू (8), पुत्तीलाल उर्फ अर्जुन(25), रामा देवी (42) हरीश कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुरेश कुमार (42), ननके (35), नीतू (28), बबलू (34) सुन्दरा (30), रोहित (8), नीलम और लाडो समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती प्राची सिंह, इकौना कोतवाल समेत अन्य पहुंचे। सभी ने वाहन से घायलों को बाहर निकाला। तत्काल आठ घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। एसपी प्राची सिंहके अनुसार सभी इनोवा सवार लुधियाना से श्रावस्ती में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.