यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के तहसील इकाई सकलडीहा की निर्वाचन बैठक रविवार को प्रातः 11 बजे से निर्वाचन अधिकारी सुभाष मौर्य जी के देख रेख में तहसील सभागार सकलडीहा में आहूत की गई है।
सकलडीहा /चंदौली। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के तहसील इकाई सकलडीहा की निर्वाचन बैठक रविवार को प्रातः 11 बजे से निर्वाचन अधिकारी सुभाष मौर्य जी के देख रेख में तहसील सभागार सकलडीहा में आहूत की गई है।
इस दौरान उपजा के तहसील इकाई का निर्वाचन कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया जाएगा। उक्त अवसर पर सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है और अपने साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो भी साथ लाना जरुरी है। इस आशय की जानकारी कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष चंद्रजीत पटेल उर्फ़ सोनू ने दी है।