Ambedkar Jayanti: भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में BSP प्रमुख मायावती ने दी श्रद्धांजलि

Ambedkar Jayanti: भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में BSP प्रमुख मायावती ने दी श्रद्धांजलि

आज यहां लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने आयोजित समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त किया । 

Ambedkar Jayanti: भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में BSP प्रमुख मायावती ने दी श्रद्धांजलि
भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में BSP प्रमुख मायावती ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है।आज यहां लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने आयोजित समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त किया । 

इससे पूर्व  बसपा सुप्रीमो मायावती ने अम्बेडकर जयंती पर यूपी की जनता को बधाई दी। इस दौरान उन्‍होंने ट्वीट कर व‍िपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए बसपा को कमजोर करने के आरोप भी लगाए।

मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर लिखा, '' अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान देकर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित। उनका जीवन संघर्ष करोड़ों गरीबों, मजदूरों, वंचितों व अन्य मेहनतकशों के लिए आज भी उम्मीद की किरण। ''


उनसे प्रेरणा लेकर उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के रुके कारवाँ को आगे बढ़ाने तथा जाति के आधार पर तोड़े गए लोगों को जोड़ने के लिए इसी दिन 14 अप्रैल सन 1984 को बहुजन समाज पार्टी ( BSP) की देश में स्थापना की गई थी ,जो खासकर यूपी में सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मिसाल बन गया ।

आगे कहा कि इस दौरान संकीर्ण, जातिवादी, पूंजीवादी व साम्प्रदायिक ताकतों ने बीएसपी को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के घिनौने हथकण्डे अपनाए, लेकिन उतार-चढ़ावों के बावजूद भी पार्टी से जुड़े लोगों ने पूरी मजबूती व समर्पन के साथ तन, मन, धन से मैदान में डटे रहे, जिसके लिए सभी का तहेदिल से आभार।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.