PRJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिंदुस्तानी बोले- यदि एक सप्ताह के भीतर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो फिर वृहद आंदोलन शुरू होगा।
![]() |
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ BSA द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर PRJ का धरना खत्म |
बस्ती । पूर्वांचल राज्य जनांदोलन द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ BSA एवं DIOS द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से चले आ रहे धरने को गुरुवार की शाम धरना स्थल टाउन क्लब के सामने से BSA कक्ष के सामने शिफ्ट कर दिया गया था।
जिसके बाद गुरुवार की देर शाम BSA द्वारा धरनारत पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के पदाधिकारियों को मीडिया के सामने बयान जारी कर आश्वास्त किया गया कि वो अपने उच्च अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से वार्त्ता कर मनमाने ढंग से किताबों एवं स्कूल ड्रेस आदि को बदल कर अभिभावकों का शोषण कर रहे विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, इस आश्वासन पर धरने के चौथे दिन आज शुक्रवार 14 अप्रैल तड़के 5 बजे से फिलहाल धरने को समाप्त कर दिया गया है।
धरने को समाप्त करते हुए पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिंदुस्तानी ने बताया कि BSA एवं DIOS द्वारा मनमानी कर रहे विद्यालयों के खिलाफ यदि एक सप्ताह के भीतर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो आंदोलन को वृहद रूप दिया जायेगा।
PRJ के मध्यम वर्गीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कविश अबरोल ने कहा कि BDA की मनमानी पर लगाम के बाद निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम का बीड़ा PRJ ने उठाया है और इस मनमानी से भी PRJ अभिभावकों को निजात दिलाकर रहेगा। PRJ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि यदि जनता एक जुट रहे और नेतृत्व सही हाथों में हो तो कोई भी जनता के साथ मनमानी नहीं कर सकता।
PRJ के जिला कोषाध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमने जनता के मुद्दों पर लड़ कर जनता के बीच विश्वास हासिल किया है, हम मुद्दों को समाधान तक ले जाकर इस विश्वास को कायम रखेंगे, PRJ के संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव सदस्यता राजेंद्र पाण्डेय ने कहा कि हम जनहित के मुद्दों पर काम करते हुए आंदोलन में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैँ, कोई समस्या ऐसी नहीं जो जनता को सही नेतृत्व मिले तो सुलझे न। इस मौके पर निर्मल दूबे, संदीप चतुर्वेदी, नेहा अबरोल आदि उपस्थित थे।