माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या शनिवार को काल्विन अस्पताल के सामने तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर कर दी थी।

Atiq-Ashraf Murder : टर्की मेड पिस्टल से अंजाम दिया गया Shootout, अतीक को मारी गईं थीं 8 गोलियां

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या शनिवार को काल्विन अस्पताल के सामने तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर कर दी थी।
इस मामले में तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिए गए।
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम लवलेश तिवारी उम्र 22 वर्ष पुत्र यज्ञ कुमार तिवारी निवासी क्योटरा चौराहा, थाना कोतवाली नगर जनपद बाँदा बताया है।
दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम अरूण कुमार मौर्य उम्र 18 वर्ष पुत्र दीपक कुमार निवासी कातरवाड़ी थाना सोरों जनपद कासगंज , जबकि तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम मोहित उर्फ सनी उम्र 23 वर्ष पुत्र स्व. जगत सिंह निवासी कुरारा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर बताया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के पास से एक 30 पिस्टल (7.62) कन्ट्रीमेड , एक 9 MM पिस्टल गिरसान, मेड इन टर्की और एक 9 MM पिस्टल, जिगाना, मेड इन टर्की बरामद की गई है। इन्ही पिस्टल से गोलियां चलाकर अतीक और अशरफ की हत्या हुई थी। सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद को हत्या के दौरान 8 गोलियां जबकि अशरफ को 5 गोलियां मारी गईं थी।