Lucknow : रविवार को भी 156 लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की हुई पुष्टि, सावधानियां जरूरी

Lucknow : रविवार को भी 156 लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की हुई पुष्टि, सावधानियां जरूरी

आज रविवार को भी 156 लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं, 75 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। 

Lucknow : रविवार को भी 156 लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की हुई पुष्टि, सावधानियां जरूरी
  156 लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की हुई पुष्टि, सावधानियां जरूरी 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले नहीं रहा है। आज रविवार को भी 156 लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं, 75 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कर रही है। हालांकि, सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी बताया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल मुताबिक यह मरीज रेडक्रास में 5, सिल्वर जुबली-6, इंदिरानगर-9, टूडियागंज-11, सरोजनीनगर-17, एनकेरोड-18, आलमबाग-20, चिनहट-20, अलीगंज-26 इत्यादि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 75 मरीजों ने कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं । मौजूदा  समय में सक्रिय केस बढ़कर 798 हो गए हैं। 

सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने को निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किया गया है। और साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram