विशेष संचारी रोग नियंत्रण-दस्तक अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 विधायक चकिया कैलाश आचार्य, DM निखिल टी फुंडे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वार हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
चंदौली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 विधायक चकिया कैलाश आचार्य, जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वार हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन, लखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया जिसका लाइव प्रसारण प्राथमिक विद्यालय चकिया परिसर में मा0 जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं लाभार्थियों द्वारा देखा गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक चकिया ने कहा कि आज उ0प्र0 सरकार के नेतृत्व में बच्चो का भविष्य संभालने का कार्य कर रही है। हम सभी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण संकल्प ले कि हम सभी लोग गांव-गांव जाकर लोगो को जागरूक करेगे कि अपने बच्चो का नामांकन कराये तथा उन्हे शत प्रतिशत स्कूल भेजे।
एक भी बच्चा शिक्षा से बंचित न रहे, सभी को शिक्षा मिले। कहा कि कायाकल्प योजना से स्कूलों की व्यवस्था बदली हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार हुआ है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के अन्तर्गत हम सब को सफाई पर विशेष ध्यान देकर इसे सफल बनाना है।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर मा0 विधायक चकिया कैलाश आचार्य, DM निखिल टी फुंडे द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय चकिया की छात्राओ द्वारा सरस्वती बन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे ने कहा कि स्कूल चलो अभियान आज जनपद के सभी स्कूलो में किताबे पहुंच गयी है। डी.बी.टी. के माध्यम से अप्रैल माह तक स्कूल ड्रेस, बैग, जूता, मोजा का पैसा अभिभावको के खाते में पहुंच जायेगा। स्कूलो में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य कराया गया है। दस्तक अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागो के सहयोग से सफल बनाने हेतु टीम भावना के साथ कार्य किया जा रहा है।
01 अप्रैल से नये सत्र का शुभारंभ किया गया। 06 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। यह अभियान पूरे एक माह तक संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करें शिक्षकगण बच्चों में सकारात्मक भाव के साथ मेहनत करें। इस अवसर पर 1 से 5 कक्षाओ में अच्छे अंक पाकर उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही बच्चों में निशुल्क पुस्तक का वितरण भी किया गया।
मिशन चेतना नई दिल्ली द्वारा प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम को प्रदत्त नवीन कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन मा0 विधायक चकिया श्री कैलाश आचार्य एवं जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे के द्वारा किया गया। साथ ही बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता परखी।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण मनोज कुमार सिंह, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक छात्र/छात्रांए तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।