प्रवेश उत्सव, छात्र परिचय और स्वागत कार्यक्रम के साथ शुरू हुई नए सत्र की पढ़ाई

प्रवेश उत्सव, छात्र परिचय और स्वागत कार्यक्रम के साथ शुरू हुई नए सत्र की पढ़ाई

सर्वप्रथम विद्यालय आने वाले बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया , साथ ही साथ नव प्रवेशी बच्चों  का परिचय करते हुए पूरे विद्यालय के स्टाफ ने भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।

👉प्रथम दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार व प्राथमिक विद्यालय बरठीं में रहा 'स्कूल चलो अभियान' का जोर 

सकलडीहा। शनिवार को प्रथम दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार व प्राथमिक विद्यालय बरठीं में 'स्कूल चलो अभियान' अंतर्गत प्रवेश उत्सव छात्र परिचय स्वागत कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गईं। 

सर्वप्रथम विद्यालय आने वाले बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया , साथ ही साथ नव प्रवेशी बच्चों  का परिचय करते हुए पूरे विद्यालय के स्टाफ ने भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।

नईबाजार में प्रधानाध्यापक जमील अहमद और  बरठीं में चंद्रमौलि दीक्षित ने बच्चों को बताया कि हमारे परिषदीय विद्यालय हर स्तर पर प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर है। हमारे विद्यालय पर प्रशिक्षित अध्यापको सहित निःशुल्क गणावेश पाठ्य पुस्तकें पुस्तकालय स्मार्ट क्लास गर्म पका पकाया भोजन, फल आदि मिलते हैं। 


वहीं सहायक अध्यापक अरुण रत्नाकर ने बच्चों से नियमित समय से स्कूल आने के लिए कहा और बताया कि स्कूल ऐसी जगह हैं, जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

 इस अवसर पर धर्मराज प्रसाद , प्रशांत कुमार, रामकरन ,ज्योति भारद्वाज, सुरेश कुमार, सतीश कुमार, मृत्युंजय सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।