अधिवक्ताओं ने कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा न्यायिक भ्रष्टाचार के विरूद्व चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
![]() |
कानपुर अधिवक्ताओं के समर्थन में सकलडीहा तहसील में विरोध प्रदर्शन |
सकलडीहा, चन्दौली । आज बुधवार को तहसील गेट पर सकलडीहा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा न्यायिक भ्रष्टाचार के विरूद्व चलाए जा रहें आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
सकलडीहा बार एसोसिएशन के वकीलों ने बुधवार को न्यायिक भ्रष्टाचार के विरूद्व चलाए जा रहें कानपुर बार एसोसिशन को समर्थन व्यक्त करते हुए विरोध जताया। साथ अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार भी किया।
आरोप लगाया कि न्यायिक भ्रष्टाचार व अधिवक्ताओं के विरूद्व हो रहें अपमान व अत्याचार किया जा रहा है, इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाये । विरोध प्रदर्शन में बार अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, महामंत्री रामअवध सिंह यादव,शिवकुमार सिंह,अजय सिंह,दुर्गेश सिंह,आशुतोष सिंह, सुरेश यादव,शैलेन्द्र पांडेय,पंकज यादव,यशवंत यादव,अतुल तिवारी,राजकुमार सिंह सहित अन्य कई शामिल हुए ।