सूत्रों ने बताया कि सपा में वाराणसी मेयर सीट पर कई दावेदारों को शॉर्टलिस्ट करने का बाद चार नाम आलाकमान को भेजा है। इसमें तीन शिवपाल के करीबी ही हैं।
वाराणसी। पीएम (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहले चरण में ही नगर निगम के चुनाव होने हैं। उत्तरा प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) के तारीखों का ऐलान बाद अब तो पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल से नामांकन की प्रकिया भी शुरू हो गई है।
आज नामांकन का दूसरा दिन है। नामांकन शुरू होने के साथ ही अब राजनितिक दल (Political Parties) मेयर से लेकर सभासद पद तक के प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। खबर हैं कि पीएम मोदी के गढ़ में चुनाव फतह के लिए अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी बिग मास्टर प्लान तैयार करने में जुट गयी है।
सूत्रों ने बताया कि सपा में वाराणसी मेयर सीट पर कई दावेदारों को शॉर्टलिस्ट करने का बाद चार नाम आलाकमान को भेजा है। इसमें तीन शिवपाल के करीबी ही हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पहला नाम मनोज राज धूपचंडी का है। जबकि दूसरा नाम विजय मौर्या उर्फ डब्लू मौर्या और आनंद मौर्या और महिला प्रत्याशी के तौर पर रीबू श्रीवास्तव को भी रेस में शामिल होना बताया गया है।
लखनऊ पहुंचे प्रत्याशी, शिवपाल के काफी करीबी दो नाम
खबर है कि इनमें से कई प्रत्याशियों ने लखनऊ में डेरा भी डाल दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सपा इस बार महिला प्रत्याशी पर भी दांव लगा सकती है। बावजूद, इस रेस में विजय मौर्या उर्फ डब्लू मौर्या का नाम भी सबसे आगे बताया जा रहा है है। माना जा रहा है कि आज बुधवारकी शाम ही इन दोनों नेताओं की मुलाकात सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी हो सकती है, इसके बाद अगले 24 घण्टे में फाइनल प्रत्याशी का एलान हो जायेगा।
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव और विजय मौर्या उर्फ डब्लू, दोनों ही नेता शिवपाल यादव के बेहद करीबी मानें जाते हैं। अखिलेश और शिवपाल के बीच आपसी मनमुटाव के दौरान भी रीबू श्रीवास्तव ने सपा का साथ छोड़कर शिवपाल के खेमे में चली गयी थीं और अब फिर से सपा में काफी मजबूत पकड़ रहते हुए प्रदेश स्तरीय नेता हैं।