गांव सभा चौबेपुर चक आलम निवासी किसान शिवपाल यादव 50 साल अपने पुत्र अनिल यादव 22 साल के साथ सोमवार की भोर में अपने खेत में पानी लगा रहे थे।
गाजीपुर। जिले के मोहम्दाबाद कोतवाली अंतर्गत गांव सभा चौबेपुर चक आलम निवासी किसान शिवपाल यादव 50 साल अपने पुत्र अनिल यादव 22 साल के साथ सोमवार की भोर में अपने खेत में पानी लगा रहे थे। उसी समय खेत के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार टूटकर खेत में गिर गया, जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि मृतक किसान शिवतहल यादव की तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। पुत्र के साथ ही वह खेती कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। सोमवार को अपने पुत्र के साथ खेत में पानी भरने के लिए गए हुए थे ।
जबकि इस हादसे के वक्त उनकी पत्नी मिर्जा देवी, तीन पुत्रियां शीला, प्रमिल और धर्म शीला घर पर थीं। घटना की जानकारी मिलते एसडीएम मोहम्दाबाद, सीओ कोतवाल अधिकारी मौके पर पहुंचे।