डीएम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठौड़ी का औचक निरीक्षण किया और वहाँ पर मूलभूत सुविधाएं देखी।
![]() |
डीएम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठौड़ी का किया औचक निरीक्षण |
चन्दौली। डीएम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठौड़ी का औचक निरीक्षण किया और वहाँ पर मूलभूत सुविधाएं देखी। प्रधानाचार्य से अध्यापकों की उपस्थिति, पठन-पाठन, मिड डे मील एवं शुद्ध पेयजल, शौचालय, दिव्यांग शौचालय सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों का पठन-पाठन बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए साथ ही मिड डे मील मीनू के अनुसार एवं पूरा मानक के अनुसार बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए अध्यापकों की उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने कंप्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान काफी दिनों से पढ़े कंप्यूटर को मरम्मत कराकर उपयोग में लाने हेतु निर्देशित किया। बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए अभिभावकों से मिलकर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाए।
विद्यालय परिसर में लगे पानी टंकी को समय-समय पर पूरी तरह सफाई कराने हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी नियमताबाद, ग्राम प्रधान, पशु चिकित्सा सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।