डीएम निखिल टी फुंडे ने विकास खण्ड- नियामताबाद स्थित कठौड़ी गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
चंदौली। डीएम निखिल टी फुंडे ने विकास खण्ड- नियामताबाद स्थित कठौड़ी गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही मौके पर सभी मूलभूत सुविधाएं - व्यवस्था दुरुस्त पाया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर सभी जगहों पर पशुओं हेतु समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। जहां थोड़ी बहुत कमियां पाई गई उस पर तत्काल सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने भूसा गोदाम, पानी की व्यवस्था, टिनसेड, विद्युत व्यवस्था, चारा, भूसा की उपलब्धता, आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर देखा।
डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन स्टॉक रजिस्टर में भूसा, खरी दवाओं की उपलब्धता दर्ज किया जाए एवं अभिलेखों की सुव्यवस्थित ढंग से रख-रखाव हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा आश्रय स्थल की साफ-सफाई और पशुओं को पर्याप्त मात्रा में अहार की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कहा बाहर सड़कों पर अगर कोई निराश्रित गोवंश विचरण करता मिले तो उसे तत्काल गौ-आश्रय में सुरक्षित पहुंचाया जाय तथा बीमार पशुओं का समय पर इलाज व स्वस्थ पशुओं की बढ़ियाकरण की प्रक्रिया नियमित सुनिश्चित करने के निर्देश पशु चिकित्सक को दिया।
डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि खाली पड़े बाउंड्रीवॉल के आसपास छायादार व फलदार पौधरोपण कर ट्री गार्ड लगाकर उसकी देखभाल भी सुनिश्चित किया जाए। ताकि आस पास पर्याप्त छाया रहे। जिलाधिकारी द्वारा गोबर के समुचित निस्तारण व पशुओं के लिए आगामी हरा चारा की व्यवस्था हेतु जानकारी लेने पर बताया गया कि चरी की बुवाई हो गई है।