Atiq Ahmad son Encounter के मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। कहा - भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठे एनकाउंटर कर रही है।
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) व शूटर गुआम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार दिया। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे और इन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद किए।
अखिलेश बोले - झूठा है एनकाउंटर
इस एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा - झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के हुए हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल की मांग की व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत का फ़ैसलों करने का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।अखिलेश ने लिखा है कि भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
24 फरवरी को हुई थी प्रयागराज में बड़ी घटना
बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में बड़ी घटना घटित हुयी थी। अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ताबड़तोड़ गोली चलाई थी तथा गुड्डू मुस्लिम ने बम मारे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की । फिर इसके बाद इसमें अतीक के बेटे के शामिल होने की बात सामने आई ।