बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अदालत में बेहोश हुआ अतीक

बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अदालत में बेहोश हुआ अतीक

उसने पूछा क‍ि कहां दफनाया जाएगा, हालांक‍ि न्यायालय ने उमेश पाल मर्डर केस में अतीक और उसके भाई अशरफ की चार द‍िन की पुल‍िस कस्‍डटी पर भेजने का भी आदेश दे द‍िया है। 
बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अदालत में अतीक अहमद फूट-फूटकर रोया
बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अदालत में अतीक अहमद फूट-फूटकर रोया 

प्रयागराज। उमेशपाल हत्‍या कांड में बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अदालत में यूपी का माफ‍िया डॉन अतीक अहमद बेहोश हुआ।  इसके बाद जब उसे न्‍याय‍िक ह‍िरासत में भेज द‍िया गया तोअतीक अहमद ने पहली बार अपने बेटे की मौत पर चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा क‍ि यह सब मेरी वजह से हुआ है।

 उसने वहां पूछा क‍ि वह कहां दफनाया जाएगा, हालांक‍ि न्यायालय ने उमेश पाल मर्डर केस में अतीक और उसके भाई अशरफ की चार द‍िन की पुल‍िस कस्‍डटी पर भेजने का भी आदेश दे द‍िया है। 

इतना ही नहीं अतीक ने जेल प्रशासन से अपने बेटे अली से मिलने की इच्‍छा भी जाह‍िर की थी, ज‍िसे जेल प्रशासन ने खा‍र‍िज कर द‍िया है।  इसके बाद अतीक जेल की बैरक में फर्श पर बैठ करके रोने लगा। 

आज अतीक अहमद को अपने करनी पर पछतावा हो रहा है। उसने कहा है कि सब कुछ मेरे कारण ही हुआ है।  उसने पूछा है कि असद को किस जगह दफनाया जाएगा और साथ ही प्रयागराज पुलिस से गुहार लगाई है कि असद की मिट्टी के लिए उसे ले जाया जाएं। 

वहीं इधर, झांसी के मेड‍िकल कॉलेज में असद अहमद और गुलाम के शव के पोस्टमार्टम हो रहा है।  मेडिकल कालेज में एक्सरे मशीन मंगाई गई है और जबकि  अभी तक दोनों शार्प शूटरों के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.