आज से मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन हुआ बहाल

आज से मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन हुआ बहाल

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 03649 अप और 03650 डाउन का संचालन सोमवार से बहाल कर दिया गया है |

फोटो -मेमू स्पेशल ट्रेन

👉बक्सर से बनारस के बजाय पीडीडीयू तक पुनः दिन 9-40 पर पीडीडीयू से बक्सर के लिये होगी रवाना 

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत बक्सर -बनारस -बक्सर मेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 03649अप और 03650डाउन का संचालन सोमवार से बहाल कर दिया गया है | 

यह ट्रेन पूर्व से निर्धारित समय पर बक्सर से चलकर अप में धीना स्टेशन सुबह 7- 40 पर आकर बनारस के बजाय पी डी डी यू तक ही जायेगी |


पुनः पी डी डी यू से 9-40 पर चलकर डाउन में 10-24पर धीना स्टेशन आकर बक्सर के लिये रवाना हो जायेगी |

महा प्रबंधक हाजीपुर जोन, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था फिलहाल बनारस जंक्शन पर हो रहे रेलवे के निर्माण तक की गयी है|