पूर्वांचल के गाजीपुर जिले में कासिमाबाद तहसील में नियुक्त उप जिला अधिकारी एसडीएम वीर बहादुर यादव की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
गाजीपुर । पूर्वांचल के गाजीपुर जिले में कासिमाबाद तहसील में नियुक्त उप जिला अधिकारी एसडीएम वीर बहादुर यादव की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके आवास का कमरा जब काफी देर तक नहीं खुलने पर कर्मचारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तो कासिमाबाद तहसील पर तैनात उप जिला अधिकारी (एसडीएम ) वीर बहादुर यादव अपने कमरे में मृत स्थिति में पाए गए। उनके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट का निशान थे।
सूचना पाकर तत्काल डीएम और एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण में प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। घटना की खबर परिजनॉन को तत्काल दे दी गयी