जनपद में पराविधिक स्वयं सेवकों (PLV) की नियुक्ति को माँगा गया आवेदन, अंतिम तिथि 28 अप्रैल

जनपद में पराविधिक स्वयं सेवकों (PLV) की नियुक्ति को माँगा गया आवेदन, अंतिम तिथि 28 अप्रैल

मुख्यालय तथा विभिन्न तहसीलों में पराविधिक स्वयं सेवकों (पी०एल०वी०) की नियुक्तियां की जानी है।

 👉मानदेय रु 400.00 प्रतिदिन की दर से देय होगा, प्रत्येक माह में अधिक से अधिक 20 दिन का करना होगा कार्य 


चन्दौली। उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली के आदेश के अलोक में मुख्यालय तथा विभिन्न तहसीलों में पराविधिक स्वयं सेवकों (पी०एल०वी०) की नियुक्तियां की जानी है। 

नियुक्ति के लिए निम्नलिखित पात्रता जरुरी 


आवेदक भारत का नगरिक हो, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो, न्यूनतम अर्हता कक्षा-10 उत्तीर्ण हों। पराविधिक स्वयं सेवकों का कार्यकाल 01 वर्ष का होगा। प्रतिकूल आचरण पर 01 वर्ष से पहले भी हटाया जा सकता है। पराविधिक स्वयं सेवकों के पद शासकीय सेवा में नियुक्त नही माना जायेगा और वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली में मानदेय के आधार पर सम्बद्ध रहेगें। 

अग्रलिखित व्यक्ति उपरोक्त पद के लिए कर सकते हैं आवेदन 


1-किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट स्कूल, कालेज के कार्यरत अथवा सेवानिवृत अध्यापक या लेक्चरर
2-किसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/ कार्यकर्ता / आशाबहू, शिक्षाशास्त्र, सोशल सर्विसेज एवं ड्यूमेनिटीज के
3-विद्यार्थी जो स्नातक या परास्नातक कर रहें हों सरकारी अथवा प्राइवेट डाक्टर / सरकारी कर्मचारी / किसी भी विभाग के फील्ड आफीसर गैर राजनैतिक अथवा प्राइवेट संस्थान / एन.जी.ओ. के सदस्य / वालन्टियर व सामाजिक कार्यकर्ता को-आपरेटिव सोसाइटी के सदस्य / ट्रेड यूनियन के सदस्य आदि। 
4- विधि की छात्र/छात्राएं जो शिक्षारत हों एवं अधिवक्ता के रूप में जब तक पंजीकरण न हुआ हों। ऐसे व्यक्ति जो किन्नर (ट्रांसजेन्डर) हैं, वो भी पराविधिक स्वयं सेवक हेतु आवेदन कर सकते है।


पराविधिक स्वयं सेवकों को निर्धारित मानदेय


चयनित पराविधिक स्वयं सेवक को प्रत्येक माह में अधिक से अधिक 20 दिन का कार्य करना होगा। पराविधिक स्वयं सेवकों को निर्धारित मानदेय रु 400.00 प्रतिदिन की दर से देय होगा।


अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक 


पराविधिक स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने के इच्छुक आवेदक 28/04/2023  को सायं 4.00 बजे तक नियत प्रारूप पर स्पष्ट शब्दों में भर कर शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव प्रामाण पत्रों की छायाप्रति मय नवीन फोटो पासपोर्ट साईज सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली में प्रस्तुत कर सकते हैं। 

अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के द्वारा किया जायेगा। तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी। नियत तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा। अधिक जानकारी व नियत आवेदन प्रारुप हेतु नोटिस बोर्ड अथवा किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram