शिक्षा से ही सामाजिक कैरियर को मिलती है ख्याति: टीएन गुप्ता

शिक्षा से ही सामाजिक कैरियर को मिलती है ख्याति: टीएन गुप्ता

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से रविवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करने वाली प्रीति पटवा को सामाजिक बंधुओं ने सम्मानित किया।

फोटो:यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में छठवां स्थान पाने वाली प्रिती पटवा को सम्मानित करते हुए सामाजिक बंधु

 👉यूपी बोर्ड हाईस्कूल में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करने वाली प्रीति पटवा को सामाजिक बंधुओं ने किया सम्मानित 

  प्रतापगढ़ / चंदौली। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से रविवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करने वाली प्रीति पटवा को सामाजिक बंधुओं ने सम्मानित किया। इस दौरान उसके शिक्षा सहित अन्य कार्य के लिये सामाजिक बंधुओं ने मदद का विश्वास दिलाया दिया।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षाफल हाईस्कूल की परीक्षा में प्रतापगढढ़ बाबली की प्रीति पटवा ने 600 में 583 अंकों के साथ  97.17 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है। 

अखिल भारतीय देवबंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी एवं राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के निर्देशन पर राष्ट्रीय संयोजक टी एन गुप्ता व राष्ट्रीय अध्यक्षा सुषमा गुप्ता के नेतृत्व में चंदौली ,वाराणसी ,रायबरेली सहित कई जिले के स्वजाति बंधुओं  प्रतापगढ़ के बाबली पहुंचकर बिटिया को सम्मानित किया है। 

राष्ट्रीय संयोजक टीएन गुप्ता ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक ख्याति प्राप्त होता है। समाज के हर वर्ग को अपने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित करना चाहिये। अंत में संगठन की ओरसे 55 सौ रूपये की प्रोत्साहन राशि और कक्षा 11 की कॉपी किताब व शिक्षण सामाग्री देकर सम्मानित किया गया । 

इस मौके पर राष्टीय महामंत्री रवि बाबू पाटकर, प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देवबंशी, डा. पारस देवबंशी, शिवरतन  गुप्ता, महेश पटवा, आशुतोष पटवा, राम राज पटवा, अम्बर पटवा एडवोकेट सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.