पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत स्थित दिलदार नगर जंक्शन के समपार गेट के अप लाइन डाउन लाइन व दोनों ट्रैक के बीच अवैध रूप से फल की दुकानें आरपीएफ की उदासीनता से संचालित हैं।
👉क्षेत्रीय लोगों के अनुसार R P F की उदासीनता से यह चल रहा कारोबार
👉चंद कदम पर ही है प्लेटफार्म पर आरपीएफ की ऑफिस
By Diwakar Rai /दिलदार नगर, गाजीपुर | पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत स्थित दिलदार नगर जंक्शन के समपार गेट के अप लाइन डाउन लाइन व दोनों ट्रैक के बीच अवैध रूप से फल की दुकानें आरपीएफ की उदासीनता से संचालित हो रही हैं। कभी भी कोई घटना से इनकार नहीं किया जा सकता |डाउन में निकलने वाली ट्रेन से इन दुकानों से फल ले रहे ग्राहकों को ट्रेन की चपेट में आना स्वाभाविक है |
डाउन मगध ट्रेन एक नंबर प्लेटफार्म से चलने वाली है और इन दुकानों से खरीददारी बे-रोकटोक जारी है | यही नहीं मोटर साईकिल सवार भी डाउन लाइन के बगल से डाउन एक नंबर प्लेटफार्म के पूर्वी छोर से और समपार फाटक से अप प्लेटफार्म नंबर 5 पर भी बेधडक आवागमन करते हैं। रेलवे सुरक्षा बल देखते हुए मुकदर्शक बना हुआ है, ज़बकि समपार फाटक से सीधा उत्तर, दक्षिण तरफ आलरेडी रोड बनी हुई है | जिससे आवागमन किया जा सकता है |
क्षेत्रीय जनता दैनिक सफर करने वाले यात्रियों ने रेल महाप्रबंधक हाजीपुर जोन, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर, कमानडेंट रेलवे सुरक्षा बल का ध्यान इस ओर अक्रिस्ट कराकर अविलम्बजनहित में अवैध रूप से संचालित दुकानों को तत्काल हटवाने और मोटर साईकिल सवारों को जो प्लेटफार्म पर फर्राटे भर रहे हैं अंकुश लगाने की मांग की है |