लापरवाह अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी , खराब प्रदर्शन वाले विभागों की सूची तैयार

लापरवाह अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी , खराब प्रदर्शन वाले विभागों की सूची तैयार

आइजीआरएस और हेल्पलाइन से आई शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर लापरवाह अफसरों की एक सूची तैयार की है। 

लापरवाह अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी , खराब प्रदर्शन वाले विभागों की सूची तैयार
लापरवाह अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण को लेकर अफसरों को चेतावनी देते रहते हैं। बावजूद कई विभागों के अफसर जनता की समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी ही नहीं समझते। यही वजह है कि सीएम, डीएम या किसी मंत्री के समाधान दिवस अथवा जनता दरबार में हाजिर होते ही फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। 


अब ऐसे लापरवाह अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गयी है। यूपी में एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) और हेल्पलाइन के माध्यम से आई शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर सीएम ऑफिस ने लापरवाह अफसरों की एक सूची तैयार की है। सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में शामिल विभागों और अफसरों को खुद मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर दिया है। जिसमें उनसे सम्बंधित विषय को लेकर जवाब भी मांगा गया है।       


सूत्रों के अनुसार सीएम योगी जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली पर काफी खफा हैं। सीएम ऑफिस जनसमस्याओं की रैंकिंग में टॉप टेन अच्छा प्रदर्शन करने वाले और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की सूची तैयार की है। सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर गाज गिरना तय मन जा रहा है।