टिमिलपुर कस्बा के प्रतीक्षा हास्पीटल के समीप मंगलवार की रात 9 बजे बाइक सवार को बचाने में खाली बोगा ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आकर चालक की मौत हो गई।
0 ट्रैक्टर मालिक द्वारा चालक को जबरदस्ती ले जाने का आरोप
0 आखिर किसके इशारे पर कोतवाली पुलिस पर टैक्टर मालिक को बचा रही
सकलडीहा, चन्दौली। टिमिलपुर कस्बा के प्रतीक्षा हास्पीटल के समीप मंगलवार की रात 9 बजे बाइक सवार को बचाने में खाली बोगा ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आकर चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल भेज दी।
लेकिन चौबीस घंटा बाद भी ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई व पुलिस द्वारा सहयोग नहीं जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने घटना स्थल पर बुधवार को सड़क पर शव रखकर विरोध शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। इस दौरान करीब आधे घंटा मार्ग सकलडीहा चंदौली मार्ग पर जाम रहा।
![]() |
मृतक चन्द्रशेख्रर यादव की फाइल फोटो |
बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव निवासी रामवृक्ष यादव के दो पुत्र चन्द्रशेखर यादव और चन्द्रभान यादव है। चन्द्रभान यादव ट्रैक्टर चलाकर व मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों का आरोप है कि चन्द्रशेखर का तबीयत ठीक नही होने के बाद भी ट्रैक्टर मालिक ने घर से दबाब देकर बालू लाने के लिये भेज दिया।
टिमिलपुर प्रतीक्षा हास्पीटल के समीप बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी। घटना के चौबीस घंटा बाद भी ट्रैक्टर मालिक न तो परिजनों को कोई सहयोग किया न तो मौके पर पहुंचा। वही कोतवाली पुलिस भी ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई दिलचस्पी नही दिखाया।
जिसे लेकर ग्रामीणेां का गुस्सा फूट पड़ा। घटना स्थल पर चालक का शव रखकर ग्रामीण कार्रवाई की मांग और मुआवजा दिलाने की मांग किया। आनन फानन में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए ट्रैक्टर को जेसीबी के माध्यम से थाने ले गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को लेकर घर पहुंचे। जहां कोहराम मच गया।
परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल, शासन-प्रशासन से मतलब नहीं
ट्रैक्टर चालक चन्द्रभान यादव ट्रैक्टर चलाकर व मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृत का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अंजू 6 वर्षीय बेटा अमन और चार वर्षीय आसूं पिता का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। वही बच्चों को रोते देख परिजनों की आंखे झलक पड़ी। बूढ़ी माता कलावती देवी बच्चों के भविष्य को लेकर आंखो से आंसू नहीं रूक रहा था। मगर शासन-प्रशासन से कोई मतलब नहीं है।
बोगा संचालन पर रोक नहीं लगा सके, बोलेंगे चंदौली में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है
कहने को तो चंदौली में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी बताई जाती है, मगर आज तक बोगा के संचालन पर रोक नहीं लग सका। बोगा ट्रैक्टर के संचालन और तेज रफ्तार से फर्राटा भरने से आये दिन दुर्घटना और लगातर मौते हो रही है। दो दिन पूर्व बालू ट्रैक्टर के नीचे चले जाने से बाइक सवार की मौत हो गयी।
आज खुद ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। इसके बाद भी खनन विभाग से लेकर तहसील और पुलिस प्रशासन के लोग मौन साधे हुए है। पुलिस की सख्ती के बाद भी बालू लदी टै्रक्टर लिंक मार्ग से प्रतिदिन भर्राटा भर रही है। ग्रामीणों ने रोक लगाने की मांग किया है।