चेकिंग के दौरान धीना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान धीना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

मंगलवार की रात्रि में 11 बजे धीना थाना गेट के सामने नहर पुलिया पर चेकिंग अभियान शुरू किया ,जिसमें पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। 

चेकिंग के दौरान धीना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर गिरफ्तार

 👉दो अदद अवैध चापड़ चोरी के सामानों तथा चार पहिया माल वाहक वाहन बरामद 

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली  | मंगलवार की रात्रि में 11 बजे धीना थाना गेट के सामने नहर पुलिया पर चेकिंग अभियान शुरू किया ,जिसमें पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। तीन शातिर अपराधी चोरों को दो अदद अवैध चापड़ चोरी के सामानों तथा चार पहिया माल वाहक वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस के मुताबिक एक माल वाहक चार पहिया गाड़ी उत्तर की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा टार्च जलाकर रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो उसमें बैठे लोगों द्वारा शोर किया गया कि बगल हट जाओ नहीं कुचल देंगे और गाड़ी की स्पीड बढ़ा कर धीना बाजार की तरफ भागे।  पुलिस हटकर अपनी जान की रक्षा करते हुए अपने वाहन से पीछा किये जो धीना रेलवे क्रासिंग बंद होने से रुक गये। 

 पुलिस भी त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों तरफ से घेर लिये गए। गाड़ी में बैठे तीन लोग नीचे उतरे जिसमें दो लोग अपने हाथ में चापड़ लहराने लगे, परन्तु पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से पकड़ लिया गया | मालवाहक गाड़ी यू पी 67ए टी 7182ए सी ई गोल्ड मैजिक थी, जिस पर एक अदद बिजली मोटर लोहे की पुलिया लगी हुई, एक धान कूटने वाला हालर पुल्ली लगी हुई, एक चारा मशीन जिसमें दो लोहे के गड़ासे लगे हुए थे |

पूछने पर बताये यह चोरी के हैं, कड़ाई से पूछताछ में बताये कि हमने ग्राम डबरियां थाना धानापुर से बीती रात चोरी की है इसे बेचने हेतु सैयदराजा ले जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। इस सत्यता की जाँच धानापुर थाने से की गयी तो चोरी का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया |

तीनों में दो धानापुर थाना अंतर्गत कवईं पहाड़पुर छोटू प्रसाद बिन्द व आकाश बिन्द, एक थाना सकलडीहा ग्राम डिहियावा नौरंगाबाद के रहने वाले हैं। तीनों के खिलाफ धीना, धानापुर में अभियोग पंजीकृत है | धीना थाने में तीनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है |

गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक धीना हरिश्चन्द्र सरोज, एस एस आई शिव शंकर सिँह, चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव कुमार गुप्ता,उप निरीक्षक दीना नाथ दूबे,हेड कां संजय सिंह, कां.अमन पासवान, हरेंद्र यादव, घनश्याम रहे।  

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.