अग्नि शमन कर्मियों की याद में स्मृति दिवस परेड का आयोजन, दी गयी श्रद्धांजलि

अग्नि शमन कर्मियों की याद में स्मृति दिवस परेड का आयोजन, दी गयी श्रद्धांजलि

अग्नि शमन कर्मियों की याद में स्मृति दिवस परेड का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। साथ ही सभ्रांत व्यक्तियों को पिन फ्लैग लगाए गए। 

अग्नि शमन कर्मियों की याद में स्मृति दिवस परेड का आयोजन, दी गयी श्रद्धांजलि
अग्नि शमन कर्मियों की याद में स्मृति दिवस परेड का आयोजन, दी गयी श्रद्धांजलि 

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली | धीना थाना अंतर्गत स्थित अग्नि शमन केन्द्र रैथा प्रभारी अधिकारी ली.फा.मैन हरे राम यादव के नेतृत्व में 14अप्रैल 1944 के मुम्बई बंदरगाह स्टीफन नामक जलयान में भीषण अग्नि काण्ड 66अग्नि शमन कर्मियों के याद में स्मृति दिवस परेड का आयोजन कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। साथ ही सभ्रांत व्यक्तियों को पिन फ्लैग लगाए गए। 

इसी क्रम में एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा। प्रभारी अधिकारी हरे राम यादव ने बताया कि 14अप्रैल को सार्वजनिक स्थानों कचहरी,ब्लॉक,पंचायत घर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर फायर रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया गया। 15अप्रैल को स्कूल, कॉलेजों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबन्ध, चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।

16 से 19 अप्रैल तक बहुखंडीय भवनों का निरीक्षण, अग्नि शमन से सम्बन्धित जन जागरण, 20 अप्रैल को ग्रामीण इलाकों में अग्नि सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा और अग्नि शमन सप्ताह का समापन किया जायेगा। इस दौरान एल एफ एम उपेन्द्र नाथ सिंह, एफ एम राजीव रंजन सिंह, शिव सहाय, लाल बाबू यादव, हसन रजा, नरेन्द्र कुमार यादव, कर्णवीर सिंह, सौरभ सिंह, अजय कुमार यादव, जशवंत यादव आदि लोग मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.