सादे ड्रेस में पुलिस जमुर्खा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पता चला कि दो व्यक्ति पल्सर बाइक से बैंक के पास खड़े हैं।
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली। धीना पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत सादे ड्रेस जमुर्खा पुलिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी के पास चेकिंग की जा रही थी कि इसी बीच मुखबीर द्वारा जानकारी मिली कि दो व्यक्ति पल्सर बाइक से बैंक के पास हैं। उनके पास असलहा भी मौजूद है। किसी लूट की घटना को अंजाम देने के फ़िराक में हैं।
जानकारी पर पुलिस द्वारा दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमे एक व्यक्ति पल्सर बाइक से भागने में सफल रहा जबकि दूसरा पुलिस के पकड़ में आ गया। जिसकी जमा तलाशी में उसके कमर में खोसी हुई एक अदद 315 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण पाण्डेय पुत्र चंद्रशेखर पांडेय निवासी हेतमपुर थाना धानापुर बताया जबकि भागे हुए व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसका नाम अमूल पांडेय उर्फ राहुल पाण्डेय निवासी ग्राम हेतमपुर थाना धानापुर है।
प्रभारी निरीक्षक धीना को स्थानीय पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। जिसे प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा धानापुर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया और घेरा बंदी कर जमुर्ख़ा पुलिया के पास धर दबोचा गया। जिसके पास से एक अदद तमंचा 15 बोर व एक जिन्दा कारतूस पल्सर बाइक सहित बरामद किया गया। पूछने पर उसने अपना नाम अमूल पांडेय बताया।
कड़ाई से पूछ ताछ में अमूल पांडेय ने बताया कि धानापुर यूनियन बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति का सकरारी गांव के पास अपने साथी महेसी निवासी अभिमन्यु के स्कूटी से रुपए भरा बैग छीन लिए।
छीना झपटी में हम लोग गिर भी गए। उस छिनैती में कुल 53000/रुपए हाथ लगे थे। जिसमे से हम दोनों आपस में 26500/रूपए बांट लिए। उसी में से 4700/रुपए बचे थे। प्रवीण पाण्डेय और मैं बैंक के पास लूट की घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे कि पकड़ लिए गए।
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धीना हरिचंद सरोज, प्रभारी निरीक्षक धानापुर विजय बहादुर सिंह, एस आई शिव बाबू यादव, एस आई हरिनाथ यादव, हे. का. शशिकांत यादव, का. हरेन्द्र यादव, का. वीरेन्द्र पाल, हे का . नारायण, का.दिनेश पटेल शामिल रहे।