बालू लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार 40 वर्षीय चन्द्रमा त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया।
👉कस्बा के पुलिस पिकेट समीप हुई घटना, दिन भर दौड़ रहे बालू ट्रैक्टर
सकलडीहा, चन्दौली। कस्बा स्थित पुलिस पिकेट के समीप रविवार को भोजापुर की ओर से आ रही बालू लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार 40 वर्षीय चन्द्रमा त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
रविवार को बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव निवासी बिरजू राम का 40 वर्षीय पुत्र चंद्रमा त्यागी अपनी पत्नी किरण देवी जो जिला मुख्यालय पर एएनएम का कोर्स करती है। उसके कागजात को पहुंचा कर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही कस्बा के सघन तिराहे पर पहुंचा बालू लदे ओवर लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसका शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह दब गया।
घटना के बाद वहां आनन-फानन में आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को जिला अस्पताल भेजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर कम उम्र का लड़का चला रहा था। घायल युवक को एक बेटी आर्य 10 वर्ष व पांच साल बेटा आर्यन है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पिता बिरजू राम दहाड़ मार कर रोने लगे।
बच्चों को हाथ में ट्रैक्टर की स्टेयरिंग कैसे रूकेगी दुर्घटना
सकलडीहा कस्बा के पुलिस पिकेट के समीप रविवार को हुई बालू लदे ट्रैक्टर की दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।
घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चलाने का वाला नाबालिग था जिसके हाथ में स्टेयरिंग थी। यह भी आरोप है कि ज्यादा तर बालू लदे ट्रैक्टरों को कम उम्र के लड़के चालक बन कर चला रहें है।
सड़क पर अतिक्रमण भी दुर्घटना को जिम्मेदार
सकलडीहा कस्बा के सघन तिराहे के समीप आसपास की दुकानों पर खड़ी मोटरसाइकिल व ठेला लगने से भी भीड़-भाड़ लगी होती है। इस कारण भी आए दिन कम जगह होने के बाद वाहनों के पास होने से दुर्घटना होती रहती है।
जबकि चंद कदम दूरी पर ही पुलिस पिकेट बना हुआ है जहां पर पुलिसकर्मी खड़े रहते है, लेकिन दुकानदारों पर कोई लगाम नहीं लगाते हैं । रविवार को बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। इसके पूर्व में भी यहां पर घटना होती रहती है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
दिन में बालू लदे ट्रैक्टर भरते फर्राटा
आखिर किसकी सह पर सुबह से लेकर रात में बलुआ से चलकर सकलडीहा नईबाजार होते हुए सैयदराजा बालू लादने के लिए बोगा ट्रैक्टर फर्राटा भर रहें है। 400 फीट व दो सौ फीट की ट्राली लगे जब ट्रैक्टर सड़क पर चलते है तो साइड मिलना भी मुश्किल हो जाता है। पिछले दिनों सीओ व एसडीएम ने अभियान चलाकर दर्जनों ट्रैक्टर का चालान किया था। दो-चार दिन बंद हुआ इसके बाद दोबारा से संचालन शुरू हो गया।
सकलडीहा,चतुर्भजुपुर,नईबाजार तीन बाजार होते हुए तेजी से बालू लदे ट्रैक्टर दौड़ते है। इसकी वजह से लोगो को दहशत के साये में जीने को मजबूर है। इस बावत सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि अभियान चलाकर बोगा ट्रैक्टर को बंद कराया जाएगा