वाहन से 35 वर्षीय अज्ञात महिला घायल 21दिन बाद जिला अस्पताल में तोड़ा दम

वाहन से 35 वर्षीय अज्ञात महिला घायल 21दिन बाद जिला अस्पताल में तोड़ा दम

धीना -पिपरी मार्ग बैरी कला नहर पुलिया के पास 35 वर्षीय अज्ञात घायल महिला 21दिन बाद जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

 फोटो  :घायल महिला 3अप्रैल से ही जिला अस्पताल में थी भर्ती


👉धीना पुलिस ने पहुंचाया था जिला अस्पताल

By-Diwakar Rai /धीना,चंदौली| धीना -पिपरी मार्ग बैरी कला नहर पुलिया के पास अज्ञात महिला को किसी वाहन से धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी । 35 वर्षीय अज्ञात घायल महिला 21दिन बाद जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

हादसे के बाद धीना पुलिस को सूचित किया जिस पर प्रभारी निरीक्षक धीना हरिश्चन्द्र सरोज ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला पुलिस आरती यादव, कां. अमन पासवान के साथ एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी लाया गया। जिसे महिला की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिसकी 21 दिन बाद आज सोमवर को जिला अस्पताल में मौत हो गयी। 
  
धीना पिपरी मार्ग पर किसी वाहन से धक्का लग जाने से अज्ञात  महिला3अप्रैल को बेहोश हालत में सड़क किनारे पड़ी रहीं वह अपना नाम पता कुछ भी नहीं बता पा रहीकेवल गाजीपुर बोल रही है पुलिस के अनुसार उसकी उम्र लगभग 35साल बतायी जा रही है उसका रंग गोरा सा है और पहनावा हल्का पीला रंग साड़ी पहने हुवे है ।उसे राहगीरों ने धीना पुलिस को सुचित कर महिला पुलिस के साथ एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर लाया गया जिससे चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

जिला अस्पताल में बार्ड नंबर 4,बेड नंबर 13 पर उसका इलाज चल रहा था उसके साथ बराबर धीना थाने की महिला पुलिस बराबर देख रेख में लगी रही |24अप्रैल सोमवार को उक्त महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी | प्रभारी निरीक्षक धीना हरिश्चन्द्र सरोज ने बताया कि घायल महिला कि जिला अस्पताल में मौत हो गयी है विधिक कार्यवाही की जा रही है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.