दलितों व पिछड़ों के विकास के लिए सदैव चिंतित रहे डॉ. आंबेडकर : इंदु चौधरी

दलितों व पिछड़ों के विकास के लिए सदैव चिंतित रहे डॉ. आंबेडकर : इंदु चौधरी

कम्हारी में शुक्रवार की देर शाम को आंबेडकर मिशन अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व बीएचयू की प्रो. इंदू चौधरी ने कहा कि डा.आंबेडकर ने सदैव शोषितों - वंचितों के विकास की बात की है ।

दलितों व पिछड़ों के विकास के लिए वे सदैव चिंतित  रहे डॉ. आंबेडकर : इंदु चौधरी
मुख्य वक्ता व बीएचयू की प्रो. इंदू चौधरी 

सकलडीहा, चन्दौली । डा. भीमराव आंबेडकर के 132 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कम्हारी में शुक्रवार की देर शाम को डा. आंबेडकर मिशन अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व बीएचयू की प्रो. इंदू चौधरी ने कहा कि डा आंबेडकर ने सदैव शोषितों - वंचितों के विकास की बात की है ।

 दलितों व पिछड़ों के विकास के लिए वे सदैव चिंतित रहे। वह देश का विकास कर समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे। उन्होंने इसे साकार करने की दिशा में कदम भी उठाया। प्रो. इंदू ने आगे कहा कि आज अगर दलित समाज व पिछड़े समाज के लोग सिर उठा कर समाज में सम्मानजनक तरीके से जी रहे हैं तो, यह बाबा साहब की देन है। 

वक्ताओं में गणेश प्रसाद,रमेश राम,अजीत यादव,अरुण कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन दलितों-शोषितों के लिए न्योछावर कर दिया। देश को चलाने के लिए संविधान दिया और जिससे अमीर गरीब सभी को समान रूप से अधिकार मिल सके। ऐसे महापुरुष कभी- कभी धरती पर पैदा होते हैं। 


यह सौभाग्य की बात है कि आज हम बाबा साहेब को याद कर रहे हैं। सबने कहा कि डा आंबेडकर ने पिछले समाज के लिए जो किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। इसके पूर्व डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान भाई राम,गिरिजेश दादा,निठोहर, ऋषिकेश भारती, दीनबंधु दीनानाथ, प्रशांत कुमार, महिपाल यादव, रविन्द्र कुमार, ज्ञानचंद, संतोष भारती, रामकुमार,सोमारू,रामसूरत,विनय कुमार, फाफ़ा साहब भारती,प्रेमलता सत्यार्थी सहित अन्य रहे। 

वहीं मिशन गायक संजय दिनकर,पप्पू राजा व मार्केंडेय कवि ने अपने गीतों को प्रस्तुत किया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अश्वनी श्रीवास्तव व संचालन अरुण रत्नाकर-अजय यादव ने किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.